इंटर परीक्षा में 361 बच्चे एक्सपेल्ड, यहां देखें पूरे जिले की लिस्ट

इंटर परीक्षा में 361 बच्चे एक्सपेल्ड, यहां देखें पूरे जिले की लिस्ट

PATNA : बिहार में इंटर की परीक्षा आज संपन्न हो गई. इसबार परीक्षा पूरी सख्ती से ली गई. इस साल बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 361 परीक्षार्थी एक्सपेल्ड हुए. इंटर की परीक्षा सख्ती से ली गई. फिर भी बच्चे मास्टर साहेब के आंखों में धूल झोंकने में कामयाब हो जा रहे थे. बच्चे जूता-चप्पल पहन कर एग्जाम नहीं दे रहे हैं. नक़ल रोकने के लिए बोर्ड सारे तरीके अपना रही है. लेकिन फिर भी कुछ परीक्षार्थी चीट-पुर्जा लेकर एग्जामिनेशन हॉल में चले जा रहे थे.


बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा में आखिरी दिन गुरूवार को 15 बच्चे निकाले गए. नकल करते समय पकड़े जाने को लेकर कड़ी कार्रवाई की गई है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक सबसे ज्यादा इस साल नालंदा और मधेपुरा से बच्चे एक्सपेल्ड हुए हैं. दोनों जिलों में 40-40 बच्चे निष्कासित हुए. इसके आलावा रोहतास से 36, मधुबनी से 23,  पटना से 15, भोजपुर से 14, अरवल, औरंगाबाद, सारण और गया से 19-19, सीवान से 17, सुपौल और नवादा से 12-12, भागलपुर से 8, खगड़िया 7 बच्चों को निकाला गया. 


इस बार की परीक्षा में वैशाली से 6,  शिवहर से 5, जहानाबाद से 4, गोपालगंज, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुंगेर और बेतिया से 3-3, समस्तीपुर, सहरसा, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, शेखपुरा बांका से 2 -2 और कैमूर, पूर्णिया, अररिया लखीसराय और बक्सर से एक-एक बच्चों को एक्सपेल्ड किया गया. बता दें कि राज्य के सभी जिलों में 1283 केंद्रों पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर की परीक्षा ली जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 12 लाख पांच हजार से अधिक विद्यार्थियों ने फॉर्म भरा है. इसमें पांच लाख 48 हजार 736 छात्राएं और 6 लाख 56 हजार 654 छात्र शामिल हैं.