Akshara Singh: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, इस दिन अदालत में हाजिर होने का आदेश समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Cancer causing food: रोज़मर्रा का ये खाना बन रहा है कैंसर मरीजों की मौत की वजह ,रिसर्च में खुलासा! Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत
ROHTASH : बिहार के रोहतास से बीते शाम पुलिस महकमे से जुड़ी एक अजीबो - गरीब खबर निकल कर सामने आयी थी। यहां एक महिला पुलिसकर्मी का ट्रेनिंग सिपाही ने नहाते वक्त वीडियो शूट कर लिया था। जिसके बाद जब महिला पुलिसकर्मी को इस बात की भनक लगी तो मामले में शिकायत दर्ज करवाई और इसको लेकर आला अधिकारियों के पास भी अपनी बात रखी। जिसके बाद अब इस मामले में रोहतास एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में आरोपी ट्रेनिंग सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिला पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही का बैरक में स्नान के दौरान पुलिस लाइन में वीडियो बनाने के मामले में प्रशिक्षु सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही जब्त मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। महिला थाना में इसकी प्राथमिकी होने के बाद एसपी विनीत कुमार ने यह एक्शन लिया है।
वहीं, इस मामले को लेकर एसपी ने बताया कि आरोपित सिपाही सुधांशु शेखर पर अनुशासनात्मक व कानूनी कार्रवाई भी तेज कर दी गई है। उन्होंने कहा है कि सिपाही के ताकझांक करने के मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपित प्रशिक्षु सिपाही फरार हो गया है। पुलिस के अनुसार, महिला सिपाही जिला पुलिस बल में तैनात है। वह पुलिस लाइन स्थित बैरक के बाथरूम में स्नान कर रही थी तो उनकी नजर बाथरूम की दीवार पर रखे मोबाइल पर पड़ी।
बताया जा रहा है कि, जिला पुलिस में तैनात एक महिला सिपाही का स्नान के दौरान वीडियो बनाने के मामले में एक ट्रेनिंग पुलिसकर्मी पर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित ट्रेनिंग सिपाही फरार बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस के तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, महिला सिपाही जिला पुलिस में तैनात है। वह बाथरूम में स्नान कर रही थी तो उसकी नजर बाथरूम की दीवार पर रखे मोबाइल फोन पर पड़ी। इसके बाद वह शोर मचाने लगी। पीड़िता ने बताया कि वह जब बाथरूम से निकली तो उसने ट्रेनिंग सिपाही को भागते हुए देखा।
इधर, इस मामले में महिला थाने की थानाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल ने बताया था कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी सिपाही फरार है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। प्रशिक्षु सिपाही बिसैप का प्रशिक्षण ले रहा है। पीड़िता ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। प्राथमिकी के अनुसार, आरोपित सिपाही बिक्रमगंज थाना में पदस्थापित है।