बिहार: हाईटेंशन तार वाले बिजली पोल पर चढ़ा युवक, स्टेशन पर घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

बिहार: हाईटेंशन तार वाले बिजली पोल पर चढ़ा युवक, स्टेशन पर घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

JAMUI: जमुई रेलवे स्टेशन पर आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक स्टेशन पर स्थित बिजली के हाई टेंशन तार वाले पोल पर जा बैठा। युवक लोगों को ऊपर से नीचे कूदने की धमकी दे रहा था। रेल यात्रियों की नजर जैसे ही युवक पर पड़ी तो उन्होंने घटना की जानकारी रेल कर्मियों को दी। इस बात की जानकारी मिलने के बाद स्टेशन पर मौजूद रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बाद में मौके पर पहुंचे आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने काफी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा।


दरअसल, मंगलवार की सुबह एक युवक स्टेशन पर स्थिति ओवरहेड तार के पास पोल पर चढ़ गया। युवक ऊपर कैसे चढ़ गया इसकी भनक किसी को नहीं लगी। इसी दौरान जैसे ही स्टेशन पर मौजूद लोगों की नजर युवक पर पड़ी। प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीमें मौके पर पहुंची और युवक से नीचे उतरने को कहा। लेकिन युवक उतरने को तैयार नहीं था और नीचे कूदने की धमकी देता रहा। काफी मशक्कत के बाद जवानों ने युवक को नीचे उतारा। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।


इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद किसी शख्स ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक कैसे पोल के ऊपर चढकर कूदने की धमकी दे रहा है। युवक की थोड़ी सी लापरवाही से उसकी जान जा सकती थी। बातचीत के दौरान पता चला कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वह न तो अपना नाम बता पा रहा था और ना ही पता। पूरे मामले पर जीआरपी थानाध्यक्ष अशोक कुमार साह ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, वह कैसे ऊपर चढ़ गया इसकी जानकारी किसी को नहीं है। उन्होंने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त होने के कारण उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जा सकती है।