बिहार: ट्रक से डीजल चोरी कर रहे बदमाशों को रोकना पड़ा भारी, गोली मारकर युवक की ले ली जान

बिहार: ट्रक से डीजल चोरी कर रहे बदमाशों को रोकना पड़ा भारी, गोली मारकर युवक की ले ली जान

MOTIHARI: मोतिहारी में ट्रक से डीजल चुरा रहे बदमाशों को टोकना एक शख्स को भारी पड़ गया और उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। घटना मेहषी थाना क्षेत्र के बथना गांव के साथ एनएच 28 की है।


मृतक की पहचान बखरी नाजिर गांव के रहने वाले वीरेंद्र साह के 20 वर्षीय बेटे दीपक कुमार के रूप में हुई है, जो लाइन होटल में काम करता था। बताया जा रहा है कि लाइन होटल पर अपनी ट्रक को खड़ा कर उसका ड्राइवर गाड़ी में ही सो गया था। ट्रक पर चावल लोड था जो यूपी से समस्तीपुर जाने वाला था।


इसी दौरान सुबह करीब पांच बचे सफेद कार पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और ट्रक की तेल टंकी का ताला तोड़कर उसमे पाइप डालकर डीजल की चोरी करने लगे। तभी ट्रक ड्राइवर की नींद खुल गई और उसने बदमाशों रोका। इसके बाद बदमाशों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया, तभी दीपक की नजर उसपर पड़ गई।


जिसके बाद दीपक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इतने मे बदमाशों ने उसके ऊपर गोली चला दी। गोली लगने के बाद दीपक खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। बदमाश ट्रक से गैलन में डीजल भरने के बाद वहां से आराम से चलते बने। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बदमाशों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।