KATIHAR: कटिहार में एक युवती के प्यार में पागल युवक ने मामूली विवाद पर खौफनाक कदम उठा लिया। युवक ने घर में अपने ही कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हफलागंज की है।
दरअसल, हफ़्लागंज के रहने वाले 28 वर्षीय अरविंद कुमार ने घर में ही फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है। अरविंद के बड़े भाई नीरज उसे कमरे से बुलाने के लिए आवाज लगाई लेकिन जब अरविंद ने कोई जवाब नहीं दिया तो वह भाई को देखने के लिए कमरे में पहुंचा और अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया।
अरविंद कुमार का शव कमरे में फांसी के फंदे से झूल रहा था। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि अरविंद किसी लड़की से बेइंतहा प्यार करता था। दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर वह पिछले दो-तीन दिन से काफी डिस्टर्ब था।
उसने बताया कि घर के सभी लोगों ने अरविंद को काफी समझाया कि वह उस लड़की को छोड़ दें लेकिन उसने बात नहीं मानी और आखिरकार इस घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।