बिहार: गिरफ्त में आए 6 शातिर बदमाश, वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Jun 2024 07:21:45 PM IST

बिहार: गिरफ्त में आए 6 शातिर बदमाश, वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने दबोचा

- फ़ोटो

BETTIAH: बेतिया की मुफस्सिल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं।


दरअसल, मुफस्सिल थाना पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस एक्शन में आई और अपराध की योजना बनाते 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक देसी कट्टा सहित अन्य समान भी बरामद किया गया है। 


बेतिया के सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि हजारी स्थित शिव मंदिर के सब्जी मंडी से कुछ अपराधियों के जमा होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर मेरे नेतृत्व में एक टीम की गठन की गई। गठित टीम ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे।


बताया जा रहा है कि इन अपराधियों के पास से देशी कट्टा, पिस्तौल सहित अन्य आपत्तिजनक समान बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की कुंडली खंगाल रही है। गिरफ्तार अपराधियों में हिमांशु कुमार, आनंद कुमार साहब यादव, कन्हैया कुमार, मोहम्मद मोजाहिम आलम और पोली मुखिया उर्फ भोली शामिल है।