1st Bihar Published by: ALOK KUMAR Updated Fri, 15 Apr 2022 05:24:50 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH : खबर पश्चिम चंपारण के बेतिया से है, जहां बेखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना नरकटियागंज अनुमंडल के गौनाहा थाना क्षेत्र की है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शव को मितनी गांव के बलुआ पुल के पास सड़क के किनारे फेंक दिया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवक की पहचान रामनगर थाना क्षेत्र के कटसिकरी गांव निवासी अशोक सिंह के 40 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि मृतक ओमप्रकाश सिंह अपने घर से ट्रैक्टर लेकर गौनाहा थाना क्षेत्र में खर का बोझा लाने के लिए गया था। गुरुवार की देर रात ओमप्रकाश का शव सड़क के किनारे से बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि मृतक ओमप्रकाश सिंह गुरुवार को गांव के ही गुलाब सिंह, रुदल माझी और शशि कुमार सिंह के साथ ट्रैक्टर लेकर गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। वहीं घटना के बाद से तीनों लोग फरार हैं। मृतक के परिजनों ने गुलाब सिंह, रुदल माझी और शशि कुमार सिंह पर ओमप्रकाश की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
हालांकि पुलिस ने इस प्रथम दृष्टाया सड़क दुर्घटना बताया है। पुलिस की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।