MOTIHARI: पूर्वी चंपारण के मोतिहार में पिछले तीन दिनों से लापता लड़के का शव गांव के बाहर पानी भरे गड्ढे से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों ने हत्या कर शव को पानी भरे गड्ढे में फेंकने की आशंका जताई है। घटना सुगौली थाना क्षेत्र के छोटा बंगरा गांव की है।
मृतक की पहचान ध्रुव ठाकुर के बेटे सुनील ठाकुर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार सुनील तीन दिन पहले अचानक घर से लपाता हो गया था। तीन दिन से परिजन उसे तलाश कर रहे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था और शनिवार की सुबह उसका शव गांव के बाहर पानी भरे गड्ढे से मिला है।
मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि बदमाशों ने हत्या करने के बाद सुनील के शव को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया होगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
परिजनों ने बताया कि सुनील की दो शादियां हुई थीं। पहली पत्नी सुनील को छोड़कर भाग गई थी, जिसके बाद उसने बगल की रहने वाली महिला के साथ शादी की थी। उसने कुछ लोगों से अपनी जमीन बेच दी थी लेकिन जमीन खरीदने वाले लोगों ने उसे पैसे नहीं दिए थे, जिसके लिए वह उनके पास दौड़ लगा रहा था।