पत्नी की बेवफाई ने ली जान: 5 महीने पहले प्रेमी संग भागी बीवी को अचानक देख पति ने की आत्महत्या Bihar News: बिहार के रेलवे स्टेशन पर बॉयफ्रेंड ने सरेआम भर दी लड़की की मांग, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा MIvsCSK: CSK से बदला लेने के लिए MI का मास्टरप्लान, इससे कैसे बचेंगे MS DHONI? Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Chanakya Niti: अगर आप माता-पिता हैं तो ये बातें जानना ज़रूरी है, वरना पछताना पड़ेगा , चाणक्य नीति! Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल
CHAPRA : छपरा में एक प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। घटना छपरा-बलिया रेलखंड पर मांझी रेल पुल के पाया संख्या-3 की है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक युवती काफी देर से रेल पुल पर बैठे हुए थे। दोनों आपस में बातचीत कर रहे थे। अचानक दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा और ट्रेन के आगे कूद गए। घटना की जानकारी मिलते ही यूपी की बैरिया और बिहार की मांझी थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और दोनों की शिनाख्त में जुट गई।
काफी मशक्कत के बाद दोनों की पहचान हो सकी। युवक की पहचान रिविलगंज थाना के गोदना निवासी सतन चौरसिया के 22 वर्षीय बेटा शुभम कुमार जबकि युवती की पहचान उत्तर प्रदेश के सुरेमनपुर बकुलाहा डोकती निवासी निशा कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक युवती की बहन की शादी युवक के पड़ोस में हुई थी। बहन के ससुराल आने-जाने के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए। इसी बीच परिजनों ने युवती की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी। जिससे परेशान होकर दोनों ने अपनी जान दे दी।
इधर, सीमा क्षेत्र को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस के बीच काफी देर तक विवाद चलता रहा। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मांझी थाना की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों की मानें तो हादसे के घंटों पहले से दोनों रेल पुल पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही ट्रेन को देख दोनों ट्रेन के आगे कूद गए। जिससे ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गई।