ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर SUPAUL: छातापुर में धूमधाम के साथ मनाई गयी भगवान परशुराम की जयंती, कार्यक्रम में आए सैकड़ों ब्राह्मणों का संजीव मिश्रा ने किया स्वागत Pahalgam Terror Attack: “तुम्हारे घर में घुसकर ऐसे आदमी को मारेंगे जो तुम्हारे लिए एक लाख के बराबर होगा”, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का पाकिस्तान के नाम संदेश Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई

बिहार : गैस गोदाम के मालिक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटे पुलिस के अधिकारी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 09 Nov 2023 02:54:47 PM IST

बिहार : गैस गोदाम के मालिक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटे पुलिस के अधिकारी

- फ़ोटो

NAWADA : बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट या अपराधिक मामलों से जुड़ी ख़बरें सुर्ख़ियों में नहीं रहती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला नवादा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने गैस गोदाम के मालिक की पीट-पीटकर हत्या कर डाली। 


मिली जानकारी के अनुसार,  जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में गैस गोदाम के मालिक की पीट-पीटकर हत्या  कर दी। इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है। पुलिस के द्वारा गैस गोदाम में सभी लोगों की एंट्री बंद कर दिया गया है। मृतक की पहचान नवीन राजश्री गैस ग्रामीण एजेंसी के 40 वर्षीय मालिक नंदलाल प्रसाद के रूप में हुई है। वहीं, इस मामले को लेकर डीएसपी पंकज कुमार ने गुरुवार को जानकारी दी है। उसके बाद वो कई थानों की पुलिस के अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंच गए। 


वहीं, डीएसपी पंकज कुमार ने बताया है कि मृतक के शव के पास किसी भी व्यक्ति को अभी जाने की एंट्री नहीं है। खोजी कुत्ता मंगाया जा रहा है। फिलहाल मृतक के शव को अभी नहीं उठाया जाएगा। गैस एजेंसी के अंदर ही गैस एजेंसी के मालिक की किसी ने हत्या की है। इस पूरी घटना की जांच की जा रही है। गैस एजेंसी के मालिक के पुत्र बुधवार को अपने पिता से फोन पर बात की तो पिता के द्वारा बताया गया कि आज वह घर नहीं लौटेंगे। मृतक के पुत्र प्रेम कुमार गुरुवार को अपने पिता की गोदाम पहुंचा तो देखा कि पिता जमीन पर गिरे हैं। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। 


उधर, डीएसपी ने बताया कि शव को देखकर ऐसा प्रतीक होता है कि किसी भारी सामान से शरीर पर वार किया गया है। घटनास्थल पर ही गैस गोदाम के मालिक की मौत हो ग। मृतक के बेटा प्रेम कुमार से विशेष जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई है। 24 घंटा के अंदर गोदाम में कितने लोग आए हैं और कितने लोग इस गोदाम के गए हैं। उनकी भी कुंडली खंगाली जा रही है। मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अकौना गांव के रहने वाले हैं। प्रतिदिन वह अपने घर 9:00 बजे से 10:00 बजे रात तक घर में एंट्री कर लेते थे, लेकिन बुधवार को घर नहीं गए. इस पर भी पुलिस विशेष जांच शुरू कर दी है।