1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Fri, 21 Jul 2023 03:44:09 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: खबर जमुई से आ रही है, जहां गांव में बाघ दिखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों द्वारा बाघ की सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम गांव में कैंप कर रही है। गांव के लोग रतजगा कर रहे हैं और दहशत में हैं। वन विभाग की टीम ने तेंदुआ होने की आशंका जताई है और ग्रामीणों को घर में रहने की सलाह दी है।
दरअसल, जमुई के सोनो थाना क्षेत्र स्थित अमेठीयाडीह गांव गुरुवार को दिनभर चर्चा में रहा। चर्चा इस बात को लेकर है कि गांव में एक घर की छत पर बाघ को देखा गया है। गांव के ही एक युवक ने बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। जिसके बाद से गांव के लोग दहशत में हैं। गांव के एक बंद पड़े घर की छत पर लोगों ने बाघ को बैठे हुए देखा था।
अमेठीयाडीह गांव निवासी मिथिलेश पंडित और नरेंद्र पंडित ने बाघ को अपनी आंखों से देखने दावा किया है। वहीं राजन पंडित ने बाघ का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। गांव में बाघ होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई है और ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल हो गया है। ग्रामीण लाठी डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दे रही है।