SAHARSA: खबर सहरसा से है, जहां महिषी प्रखंड क्षेत्र के गंडौल बघवा में बाढ़ पीड़ितों ने राहत और प्लास्टिक शीट की मांग को लेकर सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से वह लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई राहत नहीं मिला है। हंगामे की खबर मिलते ही महिषी सीओ अनिल कुमार और जलई ओपी अध्यक्ष ममता कुमारी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।
सीओ ने कहा कि राहत शिविर में सामुदायिक किचेन चल रहा है। प्लास्टिक शीट की थोड़ी सी शॉर्टेज है। जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। जैसे ही उपलब्ध होगा सभी को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपदा के समय सड़क जाम करना उचित नही है हालांकि आक्रोशित लोगों का कहना था कि अंचल प्रशासन ने जो प्लास्टिक शीट भेजी थी वह कुछ स्थानीय छुटभैये नेताओं ने अपने पसंद के लोगों को दिला दिया।