बिहार : दुकान बंदकर घर लौट रहे युवक को अपराधियो ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

1st Bihar Published by: Updated Sun, 07 Aug 2022 09:31:39 AM IST

 बिहार : दुकान बंदकर घर लौट रहे युवक को अपराधियो ने मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

- फ़ोटो

BUXAR : बिहार में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. अपराधियों का मनोबल इतन बढ़ गया है कि आये दिन अपराधिक घटना होते रहती है. ताजा मामला बक्सर से सामने आई है. हथियारबंद ओराधियों ने युवक को गोली मारी दी. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में काफी आक्रोश है. 


जानकारी के मुताबिक, घटना बक्सर के नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट इलाके की है. शनिवार देश देर युवक अपना दुकान बंदकर करके घर लौट रहा था. तभी हथियारबंद ओराधियों ने युवक को गोली मारी दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 


अस्पतला में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ़्तारी की बात कही है. मामले की जांच की जा रही है.