ब्रेकिंग न्यूज़

देवरिया से सुल्तानगंज जा रहे कांवरियों की गाड़ी को टैंकर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर खगड़िया में बड़ा हादसा: नहाने के दौरान चार स्कूली बच्चे गहरे पानी में डूबे, रेस्क्यू जारी छपरा: गंगा में डूबने से 3 की मौत, सावन सोमवारी के दिन कलश विसर्जन के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar News: बिहार में ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत बनी 3968 किमी से अधिक सड़कें, 29 जिलों में शत-प्रतिशत काम पूरा Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar Politics: उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल, बोले- सरकार के खिलाफ मिल रही शिकायतें Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की Bihar News: नीतीश सरकार युवाओं के लिए ला रही बड़ा अवसर, इस यूनिवर्सिटी से डिग्री ली तो नौकरी पक्की कल विधानसभा में होगा भारी हंगामा, वोटर लिस्ट सुधार को लेकर तेजस्वी के ऐलान से हड़कंप

बिहार: दो लोगों की बेरहमी से हत्या, अलग-अलग इलाकों से दोनों का शव मिलने से सनसनी; चार दिन से थे लापता

1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Sat, 15 Jun 2024 07:15:56 PM IST

बिहार: दो लोगों की बेरहमी से हत्या, अलग-अलग इलाकों से दोनों का शव मिलने से सनसनी; चार दिन से थे लापता

- फ़ोटो

BAGAHA: पश्चिम चंपारण के बगहा में दो लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। दोनों का शव अलग-अलग थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। एक शख्स की गला रेत कर हत्या की गई थी जबकि दूसरे की दोनों हाथ काट कर मौत के घाट उतार दिया गया है। घटना चिउटाहा और नौरंगिया थाना क्षेत्र की है।


मृतकों की पहचान चिउटाहां थाने के भितहां निवासी 50 वर्षीय ध्रुव साह और दूसरे शख्स की पहचान नौरंगिया निवासी 55 वर्षीय बिगू चौधरी के रूप में हुई। दोनों चार दिन से घर से गायब थे। पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। बताया जा रहा है कि चिउटाहां थाना क्षेत्र के भितहां निवासी ध्रुव साह बीते 13 जून से घर से गायब गए थे। उनके बेटे साहेब गुप्ता ने थाने में आवेदन दिया था लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही थी। जिसका नतीजा हुआ कि शनिवार की सुबह उसका शव हसनापुर गांव के पास गन्ना के खेत से मिला। उसकी गर्दन रेत कर हत्या की गई थी।


बीते 13 जून को ध्रुव साह गांव के ही मुन्ना उरांव और नारायण उरांव के साथ हसनपुर में कुंदन उरांव के घर मजदूरी लेने गए थे। कुंदन उरांव ने पे फोन पर 3200 भेजा गया था, लेकिन उसके पिता घर नहीं लौटे जबकि उनके साथ गए मुन्नी उरांव और नारायण उरांव घर वापस आ गए थे। परिजनों ने 14 जून को चिउटाहां थाने में आवेदन देकर तीन लोगों के खिलाफ अपहरण कर गायब करने का आरोप लगाया था। चिउटाहा थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष मो. खलील ने बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


दूसरी घटना नौरंगिया थाना क्षेत्र की है। यहां पुलिस ने मिश्रौलिया रेता में रोहुआ नाला से शव बरामद किया। जिसकी पहचान नौरंगिया दरदरी पंचायत के नौरंगिया निवासी बिगू सहनीके रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बिगू सहनी की चार दिन पहले एक दर्जन भैंस गायब हो गई थी। वह अपने भैंसों को लेकर नकहवा घोठा पर रहता था। उन्हीं भैसों को खोजने के लिए वह निकला था, लेकिन चार दिन भी वह घर नहीं पहुंचा था जबकि भैंस मिल गईं थी। 


शनिवार की सुबह उनका शव पानी में उपलाता देख स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पानी से बाहर निकाला तो देखा कि उसका दोनों हाथ कटा है। बाद में पुलिस ने दोनों हाथ भी बरामद कर लिया। आशंका जताई जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को पानी में छिपा दिया गया था। बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि बिगू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि उसकी हत्या कैसे हुई।