बिहार: औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिले कलेक्ट्रेट के 66 कर्मी, DM ने ले लिया बड़ा एक्शन

बिहार: औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गायब मिले कलेक्ट्रेट के 66 कर्मी, DM ने ले लिया बड़ा एक्शन

JAMUI: जमुई डीएम राकेश कुमार के लगातार कार्रवाई से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है। सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय के कर्मियों पर गाज गिरी है। डीएम अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। औचक निरीक्षण के दौरान 66 कर्मी गायब पाए गए, जिसके बाद डीएम ने बड़ा एक्शन ले लिया।


दरअसल, डीएम राकेश कुमार लगातार जिले के अधिकारियों को समय से ऑफिस पहुंचने का निर्देश दे रहे थे. डीएम के निर्देश के बावजूद कर्मी या अधिकारी समय से ऑफिस नहीं आ रहे थे। ऐसे कर्मियों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है। डीएम राकेश कुमार सुबह 10.30 बजे ही जैसे हीं समाहरणालय परिसर पहुंचे तो कई कार्यालय का ताला तक नहीं खुला था।


कार्यालयों में लटके तालों को देखकर डीएम साहब बिफर पड़े। जिलाधिकारी राकेश कुमार के गुस्सा का शिकार 66 कर्मचारी हुए। जिलाधिकारी ने काम से अनुपस्थित 66 कर्मियों के वेतन को अगले आदेश तक अवरुद्ध कर स्पष्टीकरण देने को कहा हैं। औचक निरीक्षण से जिले के अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी सकते में हैं।