बिहार : दिव्यांग बेटी को लेकर दंपति में झगड़ा, बच्ची की गला दबाकर हत्या

बिहार : दिव्यांग बेटी को लेकर दंपति में झगड़ा, बच्ची की गला दबाकर हत्या

PATNA : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां  एक तीन साल मासूम बच्ची की उसके पिता द्वारा ही हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उसकी बदकिस्मती बस इतनी थी कि वो दिव्यांग थी। इसे लेकर पति और पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था। यह पालीगंज के भेरहरियां-इंग्लिश गांव की बताई जा रही है। यहां तीन वर्षीय बच्ची श्रेया की उसके पिता ने ही गला दबाकर हत्या कर दी। 


वहीं, इस घटना को लेकर मां गीता देवी ने बताया कि उसकी छोटी बेटी के दोनों कान नहीं थे। वह दिव्यांग थी। इस बात को लेकर घर में हमेशा झगड़ा होता था। अब इसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर पिता अनिल यादव ने दिव्यांग बेटी श्रेया की गला दबाकर मार डाला। खूनी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। 


इस घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में ले लिया। मौजूद लोगों से पूछताछ करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया। इस मामले में मां गीता देवी ने अपने पति अनिल यादव के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दिया है। उसने पुलिस से अपनी जानमाल की रक्षा की भी गुहार लगाई है। उसने पुलिस को बताया है कि उसे आशंका है कि उसका पति उसकी और उसके दो बेटियों की भी हत्या कर सकता है। 


उधर, इस घटना को लेकर पालीगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर आरोपित पिता अनिल की तलाश कर रही है। कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। स्थानीय पुलिस ने कहा कि जल्द मामले का सुलझा लिया जाएगा।