बिहार: दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन, थानेदार ने दर्ज कराया केस, जानिए.. पूरा मामला

बिहार: दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन, थानेदार ने दर्ज कराया केस, जानिए.. पूरा मामला

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया गया है। केस किसी और ने नहीं बल्कि थानेदार ने ही दर्ज कराया है। चारों पर आरोप है कि उन्होंने एक आरोपी को प्राइवेट गाड़ी से जाकर अरेस्ट किया और उसे थाने लाने के बजाए घर में छिपाकर रखा।


दरअसल, पूरा मामला मझौलिया थाने से जुड़ा है। मझौलिया थाने में पदस्थापित दारोगा औरंगजेब खान समेत चार पुलिसकर्मी के खिलाफ थानेदार अखिलेश कुमार मिश्रा ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी नेयाज आलम को बरवाकला स्थित उसके घर से अरेस्ट किया था। चारों एक निजी गाड़ी से नेयाज के घर पहुंचे और उसे गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए।


आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उसे थाने ले जाने बजाए चारों उसे वादी घर ले गए और रातभर वहीं छिपाकर रखा। अगले दिन आरोपी को चुपके से लाकर थाना कैंपस स्थित आवासीय कमरे में बंद कर दिया। चारों आरोपी पुलिसकर्मियों ने आरोपी को धमकी दिया कि वादी की बेटी की शादी में जितना पैसा लगा है उतना पैसा कहीं से लाकर दो नहीं तो जेल भेज देंगे। इस मामले में थानेदार ने एक्शन लिया है।