PATNA : बिहार में पिछले दिनों हुई दारोगा की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने पीटी एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। 22 दिसंबर को हुई प्रारंभिक परीक्षा में कुल 585829 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
दारोगा के पीटी एग्जाम में कुल 50072 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इन सभी को मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा। पीटी रिजल्ट के लिए जो कटऑफ जारी किया गया है उसके मुताबिक सामान्य वर्ग के पुरुषों के लिए 132.2 अंक और 61.1%, सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए 88 अंक और 44% कट ऑफ हुआ है। मुख्य परीक्षा अप्रैल-मई में आयोजित की जा सकती है.
अभ्यर्थी बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। दरोगा पीटी एग्जाम में आर्थिक रूप से गरीब सवर्ण पुरुष अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 117.6 नंबर यानी 58.8 फ़ीसदी महिलाओं के लिए 60 अंक यानी 30 फ़ीसदी गया है। BC पुरुषों के लिए 125.2 अंक यानी 62.6, BC केटेगरी की महिलाओं के लिए 72.6 यानी 36.3 फीसदी गया है।