1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 Jul 2024 03:34:26 PM IST
- फ़ोटो
BETTIAH: बेतिया में दर्दनाक हादसे में एक यवक की जान चली गई। मझौलिया के राजघाट रेलवे ढाला के पास ट्रेन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना राजघाट रेलवे गुमटी ओएचई पोल संख्या 196/ 30 और 32 की बताई जा रही है।
मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत पहाड़पुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर बाजार टोला वीरेंद्र शाह का 31 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दिलीप मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसका इलाज चल रहा था।
रविवार की रात दिलीप देर बाजरा लदा पिकअप वैन लेकर घर से निकल गया था और सोमवार की सुबह खबर मिली कि ट्रेन से कट कर उसकी मौत हो गई है। घटना को लेकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।