BETTIAH: खब बेतिया से आ रही है, जहां एक दामाद ने अपने ही ससुर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक शख्स अपनी बेटी से मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंचा था। पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। घटना नरकटियागंज के शिकारपुर थाना क्षेत्र स्थित महुअवा गांव की है।
मृतक की पहचान बलथर थाना इलाके के लखौरा गांव निवासी 60 वर्षीय अमरुल्लाह शेख के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमरुल्लाह की बेटी की शादी महुअवा गांव निवासी 30 वर्षीय शेख अलीफ के साथ हुई थी। अमरुल्लाह अपनी बेटी हसनतारा खातून के ससुराल उसका हालचाल लेने पहुंचा था। बेटी ने पति द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात पिता को बताई थी।
बेटी के ससुराल पहुंचकर जब अमरुल्लाह ने अपने दामाद से इसके बारे में पूछताछ की तो वह आपे से बाहर हो गया और दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान अमरुल्लाह सीढ़ियों से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौ हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।