बिहार: दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, मामले में सात आरोपी अरेस्ट

बिहार: दबंगों ने महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, मामले में सात आरोपी अरेस्ट

BETTIAH: पश्चिम चंपारण के बेतिया में एक महिला को निर्वस्त्र कर उसकी पिटाई करने का मामला सामने आया है। इस मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है।


बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला अपनी बेटी के साथ बीते चार अप्रैल को अपने किराना की दुकान पर बैठी थी। महिला का दामाद किराना दुकान चलाता था, जो उस वक्त दुकान में मौजूद नहीं था। इसी दौरान सभी आरोपी वहां पहुंचे और महिला को दुकान और मकान खाली करने के फरमान सुना दिया।


महिला ने जब इस बात का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे दुकान से खींचकर बाहर निकाला और उसे निर्वस्त्र कर मारपीट की। महिला के साथ बर्बरता होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से चले गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो फरार बताए जा रहे हैं।