PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड की विशेष परीक्षा की तारीखों का एलान कर दिया है. बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि अगले महीने 6 अप्रैल से 10 अप्रैल तक डीएलएड की विशेष परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि दो पालियों में परीक्षा ली जाएगी. पहली सीटिंग सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी सीटिंग दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक डीएलएड की विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर 24 मार्च से उपलब्ध रहेगा. संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल पहले से उपलब्ध कराये गए यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम लॉग इन कर संस्थान के छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड डाउनलोड करे सकेंगे.
बिहार बोर्ड ने कहा है कि प्रिंसिपल एडमिट कार्ड पर सिग्नेचर और मुहर लगा कर ही परीक्षार्थियों को देंगे. गौरतलब हो कि सम्बद्धता प्राप्त निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के संशोधित सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं और निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के सत्र 2017-19 की आयोजित परीक्षा में अनुपस्थित/अनुतीर्ण परीक्षार्थियों के लिए इस विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
यहां देखिये डीएलएड परीक्षा का पूरा शेड्यूल -