1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Tue, 23 Jul 2024 07:52:33 PM IST
- फ़ोटो
SAHARSA: सहरसा में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई। युवक शौच के लिए घर से बहिआर की तरफ गया था। इसी दौरान रास्ते में गिरे बिजले के नंगे तार की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के गौरबगढ़ वार्ड नं 2 की है।
मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के गोरबगढ़ वार्ड नं 2 के रहने वाले 25 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विनोद घर से निकला शौच करने बहियार में गया था, जहाँ बिजली की तार गिरा हुआ था। जिसे वह देख नहीं पाया और तार की चपेट में आ गया।
आनन-फानन में परिजनों ने युवक को लेकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के बड़े भाई राकेश यादव कि माने तो विनोद मजदूरी का काम करता था। काम कर घर वापस आया और उसके बाद शौच करने घर से बहियार चले गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। इस घटना को लेकर ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की जान गई है। अगर तार को ठीक कर दिया गया होता तो युवक की जान नहीं जाती।