1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 30 Aug 2024 06:07:47 PM IST
- फ़ोटो
MOTIHARI: मोतिहारी में खेत में पटवन करने के दौरान करंट लगने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। किसान खेत में मोटर पंप से पटवन कर रहा था, तभी करंट की चपेट में आ गया। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर लौखान गांव की है।
मृतक किसान की पहचान लक्ष्मीपुर लौखान निवासी हरिश्चन्द्र प्रसाद यादव के 32 वर्षीय बे शशिभूषण कुमार के रूप में हुई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किसान के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
बताया जा रहा है कि मृतक शशिभूषण खेतीबारी कर अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उसके नहीं रहने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
रिपोर्ट- सोहराब आलम