SARAN: सारण में एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर की है। मृतक की पहचान स्वर्गीय वकील राय के 22 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार राय के रूप में हुई है। जो एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक थे।
संजीत कुमार राय की उनके घर में सोते समय खिड़की से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलने पर डोरीगंज थानाध्यक्ष दिलीप कुमार और उनकी टीम, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर सिंह और एसआईटी टीम घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। यह बहुत ही दुखद घटना है और हमारी संवेदनाएं मृतक के परिवार के साथ हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमें उम्मीद है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा और उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
सारण से रमिन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट