Bihar Crime News: संदिग्ध हालत में कमरे से मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

Bihar Crime News: संदिग्ध हालत में कमरे से मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

SAHARSA: सहरसा में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव मिलने के बाद हड़कप मच गया। युवक का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया हालांकि परिजनों का कहना है कि युवक ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि बदमाशों ने हत्या करने के बाद उसके शव को फंदे से लटका कर सुसाइड का रूप देने की कोशिश की है। घटना सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला के मिश्रा टोला वार्ड 26 की है।


मृतक की पहचान अमेज़न कोरियर कंपनी में कार्यरत शहर के मीरा सिनेमा रोड निवासी गजेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे अभिमन्यु कुमार सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि अभिमन्यु का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजनों के विरोध के बाद वह पिछले 6 माह से घर से अलग मिश्रा टोला में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था। 


मृतक के बड़े भाई रौशन कुमार सिंह ने बताया कि वह बीते 6 साल से अमेजन में काम करता था। इसी बीच एक शादीशुदा महिला से उसका प्रेम प्रसंग चलने लगा। गुरुवार को वह अपने सुपरवाइजर को कॉल कर खूब रोया था और काम नहीं करने की बात कही थी। जिसके बाद अपने छोटे भाई अर्जुन सिंह को भी कॉल किया था। उसको भी आज बाइक खराब रहने के कारण काम पर नहीं जाने की बात कही थी।


बड़े भाई रौशन सिंह ने बताया कि उन लोगों को जानकारी मिली कि उसके भाई ने आत्महत्या कर ली है। जब परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव फर्श पर था। बगल के कमरे में रहने वाले एक युवक ने उसे एक वीडियो दिया। जिसमें उसका घुटना फर्श पर था और चादर पंखा में बांधा था। उन्होंने बताया कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।