Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, कोर्ट जा रहे वकील को गोलियों से भूना; फायरिंग से दहला इलाका

Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, कोर्ट जा रहे वकील को गोलियों से भूना; फायरिंग से दहला इलाका

SAHARSA: बिहार में बेखौफ हो चुके अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। ताजा मामला सहरसा से सामने आया है, जहां बदमाशों ने कोर्ट जा रहे वकील को गोलियों से भून डाला। बाइक सवार बदमाशों ने इस दौरान अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें वकील को तीन गोलियां लगी हैं। घटना सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट-पुरानी बाजार एनएच 107 की है।


मृतक वकील की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत के बरियारपुर पश्चिमी गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी भूलो शर्मा के 42 वर्षीय बेटे दुलरचंद्र शर्मा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वकील दुलरचंद्र शर्मा अपने घर से कोर्ट जाने के लिए अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर सिमरीबख्तियारपुर स्टेशन जाने के निकले थे, जहां से वह ट्रेन पकड़कर प्रतिदिन की भांति सहरसा न्यायालय जाते।


जैसे ही वह बलवाहाट-पुरानी बाजर एनएच 107 सड़क मार्ग के बाईपास भौरा पुलिया के पास पहुंचे, तभी पीछे एक बाईक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर उसकी बाइक रुकवाकर उसके रिश्तेदार को भगा दिया और वकिल दुलरचंद्र शर्मा पर ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी। बदमाशों द्वारा चलाई गोली में से दो गोली वकील के सिर के पिछले हिस्से में लगी और एक गोली उसके कमर में लगी। गोली लगने के बाद वह घटनास्थल पर गिर गए।


जिसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हे सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने के दौरान ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद हुई है। उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।