1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Dec 2024 03:00:28 PM IST
- फ़ोटो
SUPAUL : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सुपौल से निकलकर समाने आ रहा है। जहां बदमाशों ने लूट के दौरान आभूषण कारोबारी को गोली मार कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सुपौल में अज्ञात बदमाशों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की। इस दौरान कारोबारी को गोली मारकर उसके पास से आभूषण वाला बैग लेकर बदमाश फरार हो गया। जख्मी युवक की पहचान बरैल वार्ड नंबर 01 निवासी स्वर्णकार नीरज ठाकुर के बहनोई करीब 32 वर्षीय विकास ठाकुर के रूप में हुई है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, इस घटना के बाद सुपौल के एसपी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरैल वार्ड नंबर 04 स्थित खादी ग्राम उद्योग के समीप बदमाशों ने कारोबारी से लूटपाट की और इस दौरान कारोबारी को गोली मार दी। जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है और स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है। जबकि घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने सदर थाना पुलिस सहित वरीय अधिकारी को दी।
जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अलोक कुमार एवं सुपौल थाना व लौकहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई। जख्मी के साला नीरज ठाकुर ने बताया कि बरूआरी पश्चिम में मेरा सोना चांदी की दुकान है। जिसपर मेरा बहनोई विकास ठाकुर भी काम करता है। शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद कर रहे थे। मेरे बहनोई विकास ठाकुर मेरे घर बरैल जाने के लिऐ आभूषण का बैग लेकर निकले। बताया कि कुछ देर बाद ही विकास ठाकुर का फोन आया कि बदमाश ने मुझे गोली मारकर आभूषण वाला बैग छीन लिया और फरार हो गया।