ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather update : कड़ाके की ठंड के साथ नए साल की शुरुआत, IMD ने जारी किया शीतलहर का अलर्ट गन्ने में छुपाकर यूपी से लाई गई थी 120 कार्टन "बंटी बबली" शराब, नये साल के जश्न में खपाने की थी तैयारी बेगूसराय में दो पक्षों के बीच गोलीबारी, महिला को लगी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर भागलपुर में महिला कॉन्स्टेबल के साथ सिपाही ने की छेड़खानी, पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज पिटाई से महादलित की मौत मामले में जमुई SP ने की कार्रवाई, SC-ST थानाध्यक्ष ब्यूटी कुमारी को किया लाइन हाजिर 4 महीने पहले ही किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हुआ पूरा, विद्युत वितरण कंपनियों की बड़ी उपलब्धि 4 महीने पहले ही किसानों को बिजली कनेक्शन देने का लक्ष्य हुआ पूरा, विद्युत वितरण कंपनियों की बड़ी उपलब्धि Aditya Vision Mega Draw: आदित्य विजन का 'बाई एंड विन 2024 मेगा ड्रॉ', बिहार के विजेताओं को मिला घर, कार और बाइक Aditya Vision Mega Draw: आदित्य विजन का 'बाई एंड विन 2024 मेगा ड्रॉ', बिहार के विजेताओं को मिला घर, कार और बाइक मुजफ्फरपुर में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता की गोली मारकर हत्या, ट्वीट कर उपेंद्र कुशवाहा ने की कार्रवाई की मांग

BIHAR CRIME : युवक का सर कटा शव हुआ बरामद, इलाके में मचा हडकंप

BIHAR CRIME : युवक का सर कटा शव हुआ बरामद, इलाके में मचा हडकंप

29-Dec-2024 02:51 PM

Reported By:

BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या,लूट,छिनतई की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आ रहा है। जहां एक युवक सर कटा हुआ शव बरामद हुआ है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया है। 


दरअसल, बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक गर्दन काटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया है। इस युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैला गई है। वही अपराधियों ने युवक की गर्दन काट दिया और धड़ उसे जगह से गायब कर दिया। यह घटना बखरी थाना क्षेत्र के चकचनरपथ बहियार की है।मृतक युवक की पहचान खगड़िया जिला अंतर्गत गंगौर थाना क्षेत्र के उतरी भदास के रहने वाले राजेंद्र महतो का 22 वर्षीया पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गई है। 


इस घटना के संबंध में बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने बताया है कि छोटू कुमार पिछले दो दिन पहले अपने ननिहाल बखरी आया था। उन्होंने बताया है कि आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की एक युवक का सिर काट हुआ शव बहियार में फेंका हुआ। इसी सूचन पर बखरी थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि खगड़िया जिले के रहने वाले छोटू कुमार है। 


डीएसपी कुंदन कुमार ने यह भी बताया है कि घटनास्थल से कुछ दूर 6 से 700 सौ मीटर दूरी पर समस्तीपुर खगड़िया रेलखंड स्थित सलोना एवं इमली स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर खून गिरा हुआ और मोबाइल का टुकड़ा बरामद हुआ है साथ ही साथ रेल ट्रैक पर ब्लड का काफी निशान है। उन्होंने बताया है कि युवक सिर पुलिस ने बरामद किया हैऔर शरीर का धड़ पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही है। इस घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आशंका जाहिर किया है कि किसी ने हत्या कर दिया है। फिलहाल पुलिस हरंगल से जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Editor : Tejpratap