सड़क पर उतरेंगे बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता, 'जनवेदना मार्च' से सरकार को घेरने की तैयारी

सड़क पर उतरेंगे बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता, 'जनवेदना मार्च' से सरकार को घेरने की तैयारी

PATNA : देश में बेरोजगारी और महंगाई समेत कई बड़े मुद्दों को लेकर बिहार कांग्रेस 'जनवेदना मार्च' से सरकार को घेरने की तैयारी में है. बिहार कांग्रेस की ओर से इस मार्च को लेकर कहा गया कि कई दिग्गज नेता इस जनवेदना मार्चमें शामिल होंगे. बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता सदानंद सिंह और अखिलेश सिंह शामिल होंगे.


कांग्रेस का 'जनवेदना मार्च' प्रदेश मुख्यालय से निकलकर शहीद स्मारक तक जायेगा. पार्टी की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.  दावा किया जा रहा है कि यह एक अभूतपूर्व प्रदर्शन होगा. देश और प्रदेश में बढ़ती महंगाई, मंदी, बेरोजगारी, बैंकों में व्याप्त भ्रष्टाचार और किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेसी नेता सड़क पर उतरेंगे. 


कांग्रेस ने जनवेदना मार्च के सहारे जेडीयू और भाजपा को घेरने की तैयारी की है. इस मार्च में पार्टी के दिग्गज नेताओं ने साथ-साथ सैकड़ों कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इसको लेकर पार्टी के हर तबके में उत्साह का माहौल है.