1st Bihar Published by: ASHMIT Updated Mon, 02 Mar 2020 12:55:33 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : चुनावी साल में दूसरे राजनीतिक दलों की सक्रियता देखकर कांग्रेस की नींद टूट गई है. बिहार कांग्रेस संघर्ष का कार्यक्रम तय करने के लिए अपने नेताओं के साथ बैठक कर रही .है पार्टी के बिहार प्रभारी आज प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की मौजूदगी में पार्टी के पूर्व सांसदों और विधायकों और महत्वपूर्ण नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. सदाकत आश्रम में हो रही इस बैठक में इस बात पर रणनीति बनेगी कि आखिर किन मुद्दों को लेकर कांग्रेस जनता के बीच जाए.
कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा है कि पार्टी ने अब तक कोई राजनीतिक कार्यक्रम तय नहीं किया है. पार्टी के सभी प्रभारी जिला स्तर पर नेताओं के साथ बैठक कर फीडबैक लेंगे और उसके बाद आगे का कार्यक्रम तय किया जाएगा. मदन मोहन झा ने कहा है कि बिहार में उनकी पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष पहले भी करती रही है और अब एक बार फिर से हम जनता के बीच अपनी सक्रियता बढ़ाएंगे.
बिहार के प्रभारी विजय कपूर ने कहा है कि आज ही कांग्रेस विधानमंडल दल की भी बैठक होगी जिसमें पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ भविष्य के कार्यक्रमों को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बिहार कांग्रेस के प्रभारी सचिव वीरेंद्र सिंह राठौर और अजय कपूर इस बैठक में शामिल होंगे.