बिहार चुनाव : यूपी बॉर्डर पर बम और डेटोनेटर बरामद, एक शख़्स गिरफ्तार

 बिहार चुनाव : यूपी बॉर्डर पर बम और डेटोनेटर बरामद, एक शख़्स गिरफ्तार

KAIMUR : बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रशासन की तरफ से चेकिंग का सघन अभियान जारी है. इसी दौरान यूपी बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने बम और डेटोनेटर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बिहार-यूपी के कैमूर स्थित बॉर्डर पर पुलिस को यह सफलता मिली है.


चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन बम और कई डेटोनेटर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह शख्स अपनी पुरानी रंजिश को साधने के लिए बम और डेटोनेटर के साथ अपने गांव जा रहा था. कैमूर एसपी के मुताबिक जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम दीपक कुमार बिंद है. यह यूपी के 1 कोल डिपो में काम करता है और वहीं से बम और डेटोनेटर लेकर अपने गांव लौट रहा था.


28 अक्टूबर को यूपी से सटे बिहार के जिलों में वोटिंग होनी है. पहले चरण के मतदान को लेकर यहां सुरक्षा बंदोबस्त चौकस रखा गया है और लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.