बिहार चुनाव : सुबह 11 बजे तक 19.74 फीसदी वोटिंग, जानिए कहां कितने वोट पड़े

बिहार चुनाव : सुबह 11 बजे तक 19.74 फीसदी वोटिंग, जानिए कहां कितने वोट पड़े

DESK : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण की वोटिंग आज हो रही है. अंतिम चरण में कुल 78 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही साथ एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी हो रहा है. वाल्मीकि नगर सीट पर वोटर अपना सांसद चुनेंगे. मतदाता आज कुल 1204 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे और ईवीएम में आज जनता का जनादेश कैद हो जाएगा. 2 दिन के इंतजार के बाद 10 नवंबर को मतगणना होगी और नतीजे सामने आएंगे. वहीं 78 विधानसभा सीटों के साथ-साथ वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. 


आपको बता दें कि सुबह 11 बजे तक पूरे बिहार में कुल 19.74 फीसदी मतदान हुआ है. बात 15 जिलों में विधानसभा और वाल्मीकिनगर में लोकसभा उपचुनाव के मतदान प्रतिशत की अगर की जाए तो :-

वाल्मीकिनगर (लोकसभा) - 19.14%

पश्चिम चंपारण- 19.14%

पूर्वी चंपारण - 20.16%

सीतामढ़ी- 19.71%

मधुबनी- 19.71%

सुपौल- 21.06%

अररिया- 24.87%

किशनगंज- 19.63%

पूर्णिया - 20.32%

कटिहार - 17.77%

मधेपुरा - 18.77%

सहरसा- 20.81%

दरभंगा- 13.23%

मुजफ्फरपुर - 18.82%

वैशाली - 24.58%

समस्तीपुर - 17.51%