बिहार चुनाव : ओवैसी का BJP पर हमला, गलत नीतियों से देश में फैला कोरोना

बिहार चुनाव : ओवैसी का BJP पर हमला, गलत नीतियों से देश में फैला कोरोना

BUXAR : बिहार विधानसभा चुनाव में कोरोना के लेकर भी जमकर सियासत हो रही है. एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. ओवैसी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी की गलत नीतियों के कारण ही देश में कोरोना जैसी महामारी फैली. सही समय पर अगर फैसला लिया जाता तो आज देश की स्थिति ऐसी नहीं होती.


उपेंद्र कुशवाहा के साथ गठबंधन कर बिहार में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सर्कुलर रन बनाने वाले ओवैसी ने बक्सर के किला मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ना केवल बीजेपी बल्कि महागठबंधन पर भी जोरदार हमला बोला ओवैसी ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य सेवा बदहाल स्थिति में है और आज तक यहां उद्योग धंधे नहीं लगे. बावजूद इसके लोग यहां विकास की माला जप रहे हैं.


ओवैसी ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 15 साल तक के लालू प्रसाद यादव ने यहां शासन किया और अब नीतीश कुमार 15 साल से सत्ता में हैं. लेकिन 30 वर्षो के अंदर बिहार आज तक विकसित नहीं बन पाया. ऐसे में बिहार के लोगों को अब यह फैसला लेना होगा कि वह आगे विकास चाहते हैं या फिर विकास का झुनझुना चाहते हैं.