बिहार: चूल्हे से निकली चिंगारी से पांच घर जले, लाखों की संपत्ति जलकर राख; ग्रामीणों में मचा कोहराम

बिहार: चूल्हे से निकली चिंगारी से पांच घर जले, लाखों की संपत्ति जलकर राख; ग्रामीणों में मचा कोहराम

SUPAUL: खबर सुपौल से आ रही है, जहां चूल्हे की चिंगारी ने देखते ही देखते पांच घरों को अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी की इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान अगलगी में घरों में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा पंचायत के वार्ड नंबर 7 में हुई अगलगी की इस घटना में घोंघर पासवान, राजू पासवान, दिलीप पासवान, श्यामकरण पासवान और लखन पासवान के घर पूरी तरह से जलकर राख हो गए। अगलगी की इस घटना में 5 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई है।


ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी की घटना की सूचना त्रिवेणीगंज की फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई लेकिन दमकल की टीम काफी देर बाद पहुंची, तबतक सारा कुछ जलकर राख हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर दमकल की टीम सही समय पर पहुंच गई होती तो इतना अधिक नुकसान नहीं होता।