उपचुनाव जीतने वाले दोनों विधायक आज लेंगे शपथ, 4 बजे विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह

उपचुनाव जीतने वाले दोनों विधायक आज लेंगे शपथ, 4 बजे विधानसभा में शपथ ग्रहण समारोह

PATNA : बिहार के 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में निर्वाचित होने वाले विधायकों का आज शपथ ग्रहण होगा. विधानसभा में शाम 4 बजे दोनों नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. विधानसभा अध्यक्ष के चेंबर में इन दोनों विधायकों को शपथ दिलाया जाएगा. 


उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले तारापुर विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू के राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से जेडीयू के अमन भूषण हजारी ने जीत हासिल की है. ये दोनों आज बिहार विधानसभा में नवनिर्वाचित विधायक के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे. बताया जा रहा है कि आज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. 


जानकारी हो कि 2 नवंबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आये, जिसमें तारापुर सीट पर JDU ने 3821 मतों से जीत हासिल की. RJD को 75145 वोट मिले तो वहीं JDU को 78966 वोट मिले. कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू उम्मीदवार अमन भूषण हजारी ने राजद प्रत्याशी गणेश भारती को 12 हजार 698 वोटों से हरा दिया.