PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां बिहार बोर्ड ने डीएलएड के सत्र 2018-20 के फर्स्ट ईयर का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षाफल बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया गया है. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी कि 21,034 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.
बोर्ड की वेबसाइट www.biharboard.online पर परिणाम घोषित किये गए हैं. डीएलएड परीक्षार्थी अपना रौल कोड और रौल नंबर वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. दो साल के डीएलएड ट्रेनिंग सत्र 2018-20 के फर्स्ट ईयर का रिजल्ट जारी किया गया है.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष डीएलएड की परीक्षा में 24,190 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 21,034 परीक्षार्थियों को सफलता मिली है. बोर्ड की ओर से इस वर्ष पहली बार परीक्षा का आयोजन किया गया था.