PATNA : बिहार इंटरमीडिएट रिजल्ट के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अब 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड की तरफ से इंटरमीडिएट की कॉपी जांचने का काम आज पूरा कर लिया गया। हालांकि इसमें लगभग 4 दिनों की देरी हुई लेकिन अब कॉपी जांच का काम पूरा होने के बाद रिजल्ट घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बिहार बोर्ड की तरफ से ली गई इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपी जांचने का काम पहले 15 मार्च को पूरा होना था लेकिन इसे बढ़ाकर 17 मार्च किया गया और फिर बाद में 19 मार्च तक तारीख बढ़ाई गई। आज कॉपी जांचने का काम पूरा कर लिया गया। इंटरमीडिएट रिजल्ट की तारीख का आधिकारिक ऐलान अब बोर्ड जल्द ही कर देगा। बीते सालों में कॉपी जांच खत्म होने के बाद तकरीबन 10 दिनों के अंदर इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया जाता रहा है। माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड इस महीने के आखिर तक रिजल्ट जारी कर देगा हालांकि होली की छुट्टियां होने की वजह से इसमें थोड़ी देरी हो सकती है।
बिहार बोर्ड की तरफ से इस साल फरवरी महीने में इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन किया गया था। 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच राज्य भर के अलग-अलग केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड की तरफ से ली गई इंटर की परीक्षा में 13.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से 7 लाख 3 हजार लड़के और 6 लाख 46 हजार लड़कियां शामिल हैं।