बिहार बीजेपी में 17 प्रकोष्ठ का गठन, जानिये सम्राट चौधरी ने किन्हें सौंपी जिम्मेवारी

बिहार बीजेपी में 17 प्रकोष्ठ का गठन, जानिये सम्राट चौधरी ने किन्हें सौंपी जिम्मेवारी

PATNA: बिहार बीजेपी ने अपने 17 प्रकोष्ठ का गठन किया है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 17 प्रकोष्ठ के प्रभारी, संयोजक और सह संयोजक की नियुक्ति कर दी है. विधान पार्षद देवेश कुमार को सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है. देखिये किन नेताओं को मिली है जिम्मेवारी...


सोशल मीडिया प्रकोष्ठ

एमएलसी देवेश कुमार-प्रभारी, अनमोल सोबित-संयोजक


पंचायती राज प्रकोष्ठ

सुमन महासेठ-प्रभारी, ओम प्रकाश भुवन-संयोजक, विनोद कुशवाहा, अनुग्रह नारायण और राजन मिश्रा-सह संयोजक


नगर निकाय प्रकोष्ठ

बेबी चांकी-प्रभारी, संजय कुमार-संयोजक


कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ

कमलजीत सिंह-प्रभारी, वरूण सिंह-संयोजक


लघु उद्योग प्रकोष्ठ

शंभू नाथ केसरी-प्रभारी, मंकेश्वर सिंह-संयोजक, रितेश रंजन, श्याम सुंदर भीमसरिया-सह संयोजक


क्रीड़ा प्रकोष्ठ

अभय सिंह-प्रभारी, सतीश राजू-संयोजक, 

बबन कुमार झा और राज शेखर-सह संयोजक


वाणिज्य प्रकोष्ठ

जोगेंद्र शर्मा-प्रभारी

जगरनाथ गुप्ता-संयोजक, महेश पंसारी, नितिन कुमार और कृष्णा राजगडिया-सह संयोजक


सहकारिता प्रकोष्ठ

विशाल सिंह-प्रभारी, मनोज सिंह- संयोजक

सुशील सिंह, राजीव रंजन सिंह और हेम नारायण सिंह- सह संयोजक


बुनकर प्रकोष्ठ

दीपक पटवा-प्रभारी, संजीव पटवा-संयोजक, उदय तांती- सह संयोजक


पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ

आशुतोष शाही-संयोजक


एनआरआई प्रकोष्ठ

आर डब्ल्यू अवस्थी-प्रभारी, मनीष कुमार सिन्हा-संयोजक

त्रिपुरारी सिंह और रितेश मिश्रा- सह संयोजक


बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ

दयानंद कुमार-प्रभारी, उदय कुमार-संयोजक

राम निवास ठाकुर, अरविंद ठाकुर और उमेश कुशवाहा-सह संयोजक


विधि प्रकोष्ठ

अवधेश पांडेय-प्रभारी, विंध्याचल राय-संयोजक, मनोज कुमार राय-सह संयोजक


आरटीआई सेल

सतीश शर्मा-संयोजक, अनुग्रह नारायण सिंह-सह संयोजक


महादलित प्रकोष्ठ

अजीत चौधरी-प्रभारी, विजय मांझी- संयोजक, सचिन राम-सह संयोजक


चिकित्सा प्रकोष्ठ

डॉ मृणाल झा-संयोजक, डॉ अंशुमन कश्यप और डॉ अभिषेक कुमार- सह संयोजक


कॉल सेंटर

नीरज गौतम-संयोजक, राजा रवि-सह संयोजक