1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jun 2022 03:24:52 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: जमुई जिले में दो युवक की दर्दनाक मौत की खबर सामने आई है. लक्ष्मीपुर-जमुई मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना में मृत होने वाले युवकों की पहचान लक्ष्मीपुर थाना के बंगरडीह के रहने वाले सत्यम कुमार और अमित कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक बंगरडीह से लक्ष्मीपुर बाइक पर सवार होकर गये थे. वही से आने के क्रम में लक्ष्मीपुर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. ट्रक से कुचलने की वजह से दोनों युवक की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचीं. इसके बाद मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं, युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास के इलाके में भी मातम पसरा हुआ है.