KATIHAR: कटिहार की बरारी थाना पुलिस ने काढ़ागोला दियारा के कुख्यात अपराधी अशोक चौधरी को उसके सगे भाई के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पास से एक रायफल, एक दो नाली बन्दूक के साथ 40 गोलियां पुलिस ने बरामद की है।
कटिहार एसपी जितेंद कुमार ने बताया कि बरारी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि टाली बट्टा स्थित अशोक चौधरी के घर में अवैध हथियार एवं गोली रखा हुआ है। सूचना की जानकारी बरारी थानाध्यक्ष ने वरीय अधिकारियों को दी।
जिसके बाद एसडीपीओ सदर-02 कटिहार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित टीम ने टाली बट्टा स्थित अशोक चौधरी के घर पहुंचकर तलाशी ली। इस दौरान दो लोगों ने घर से निकलकर भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस बल ने दोनों को धर दबोचा।
पुलिस टीम ने दोनों से पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उनके घर के आंगन में बॉस के चचरी से बना झोपड़ी में मकई का भुटरी के अन्दर छीपा कर रखे दो हथियार (एक रायफल, एक दो नाली बन्दूक) एवं 40 जिन्दा कारतूस को बरामद किया गया।