बिहार: स्टेशन पर अचानक बेपटरी हो गई एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी, DRM ने दिए जांच के आदेश

बिहार: स्टेशन पर अचानक बेपटरी हो गई एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी, DRM ने दिए जांच के आदेश

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां शंटिंग के दौरान ट्रेन की बोगी बेपटरी हो गई, हालांकि गनीमत रही की उस वक्त बोगी में कोई यात्री नहीं था। ट्रेन की बोगी के बेपटरी होने के बाद इस मार्ग पर थोड़ी देर के लिए ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।


दरअसल, समस्तीपुर जंक्शन के पक्षिम यार्ड में संटिंग के दौरान ट्रेन की एक बोगी अचानक बेपटरी हो गई। जिसके कारण इस रेलखंड पर परिचालन कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही डीआरएम आलोक अग्रवाल के साथ रेल अधिकारियों की टीम में मौके पहुंची और हालात का जायजा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची एआरटी की टीम ने बेपटरी हुई बोगी को वापस पटरी पर लाया।


पूरे मामले पर डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि साइड लाइन संख्या 15 पर शंटिंग हो रहा था। इसी दौरान एक बोगी बेपटरी हो गई। ट्रैक की मरम्मति कर तुरंत उसे पटरी पर लया गया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद परिचालन थोड़ी देर के लिए बाधित हुआ है लेकिनर बहुत असर नहीं पड़ा है। इसको लेकर जांच की जा रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।