PATNA: बिहार में दो साल के बीएड में नामांकन के लिए सोमवार को दूसरी चयन सूची जारी कर दी गई. जिसके बाद आजन यानी मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होनी है. बता दें पहली सूची के अधर पर नामांकन के बाद राज्य भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के अंतर्गत संचालित B.Ed संस्थानों में खाली सीटों पर अभ्यर्थियों की ओर से चयनित संस्थान, मेधा और आरक्षण रोस्टर के आधार पर संस्थानों का आवंटन करते हुए यह सूची जारी की गई है.
बता दें नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि खाली बची कुल 20552 सीटों पर नामांकन के लिए कैंडिडेट को आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन कर आवंटित संस्थान को स्वीकार कर 30 मई से 10 जून तक 3000 रुपये आंशिक शुल्क जमा करना होगा. जिसके बाद वे प्रमाण पत्रों का सत्यापन करा आवंटित संस्थान में एडमिशन ले सकेंगे.
आपको जानकारी दे दें कि दूसरी चयन सूची के आधार पर एडमिशन 30 मई से 12 जून तक लिए जाएंगे. एडमिशन में कैंडिडेट को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर वे कार्यालय अवधि में हेल्पलाइन नंबर 7314629842 और 9431041694 पर संपर्क कर सकते हैं. राज्यभर के कुल 14 विश्वविद्यालयों के 343 बीएड संस्थानों की 37450 सीटों पर नामांकन के लिए परीक्षा हुई थी.