बिहार: बंद घर से हथियारों का जखीरा बरामद, आर्म्स स्मगलर पुलिस की गिरफ्त से बाहर

बिहार: बंद घर से हथियारों का जखीरा बरामद, आर्म्स स्मगलर पुलिस की गिरफ्त से बाहर

SAHARSA: सहरसा में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक बंद घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है हालांकि छापेमारी के दौरान हथियार तस्कर मौके से फरार हो गया है। सदर थाना पुलिस ने सुखासन गांव के वार्ड संख्या 9 में छापेमारी की है।


दरअसल, पुलिस को यह खबर मिली थी कि वार्ड नंबर 9 निवासी सत्यनारायण यादव का बेटा सोनू कुमार अवैध हथियार को घर में रखकर उसकी खरीद बिक्री कर रहा है। सूचना के सत्यापन के लिए सदर थाना और जिला आसूचना इकाई की टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी के घर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान घर के सभी सदस्य फरार पाए गए।


तलाशी के दौरान पुलिस ने तीन देसी कट्टा, एक देसी रिवॉल्वर और 13  गोली के साथ 10 खोखा को बरामद किया। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस फरार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास को भी खंगाल रही है। सूचना मिल रही है कि फरार आरोपी अवैध हथियार को बाहर से मंगा कर उसकी खरीद बिक्री का काम किया करता था।