बिहार : बच्चे की मौत के बाद भड़का लोगों का गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर बोल दिया हमला, जमकर हुआ बवाल

बिहार : बच्चे की मौत के बाद भड़का लोगों का गुस्सा, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर बोल दिया हमला, जमकर हुआ बवाल

JAMUI : खबर जमुई से है, जहां एक बच्चे की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। घटना से गुस्साए लोगों ने एक बालू ठेकेदार के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। हंगामे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव शुरू कर दिया जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना खैरा प्रखंड के कोल्हुआ गांव की है।


बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह गिरिश राम का 12 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार नहाने के लिए बाबा घनश्याम स्थान बालू घाट पर गया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। स्थानीय लोगों द्वारा बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके बाद परिजन बच्चे को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


घटना से आक्रोशित लोगों ने बच्चे के शव को कोल्हुआ गांव लाकर सड़क जाम कर दिया गया। हंगामे की सूचना पर खैरा और गिद्धौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख ग्रामीणों आक्रोशित हो गए और पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया। जिससे पुलिस की गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ग्रामीणों का आरोप था कि अवैध बालू खनन के कारण नदी का घाट गहरा हो गया है, जिसके कारण बच्चे की जान चली गई।


बाद में गिद्धौर अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और पुलिस के समझाने पर आक्रोशित लोग शांत हुए। गिद्धौर अंचलाधिकारी रीता कुमारी ने पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपया मुआवजा देने के आश्वासन दिया है।