बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती है या फिर उन्हें अस्पताल नहीं जाना होता हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। जहां देवघर से पूजा कर लौट रहे कांवरियों से भरी एक कार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार पर सवार एक कांवरिया की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 9 कांवरियां घायल हो गए हैं। सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बाजी निवासी दिलीप गोस्वामी के 16 वर्षीय पुत्र श्वेतम कुमार के रूप में की गई है। जबकि घायल की पहचान 22 वर्षीय सुजीत गोस्वामी, 20 वर्षीय हरे कृष्णा, 17 वर्षीय चंदन कुमार, 16 वर्षीय सुनील गोस्वामी, 19 वर्षीय गोलू कुमार, 16 वर्षीय राज गोस्वामी 15 वर्षीय नमन कुमार के रूप में की गई है। सभी का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
वहीं, इस घटना में घायल कांवरिया ने बताया कि सभी देवघर से पूजा कर समस्तीपुर लौट रहे थे तभी अचानक कार के सामने एक मवेशी आ गया। जिसे बचाने की कोशिश में कार सड़क किनारे पेड़ से बुरी तरह से टकरा गई। जिसमे एक कांवरिया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 9 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायल का सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।