उपचुनाव के नतीजों के पहले सामने आए लालू, देखिये क्या कह दिया

उपचुनाव के नतीजों के पहले सामने आए लालू, देखिये क्या कह दिया

PATNA : बिहार विधानसभा की 2 सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान में मतगणना जारी है, लेकिन नतीजों के ठीक पहले आरजेडी सुप्रीमो अपने पुराने अंदाज में नजर आए हैं. दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो सुबह सवेरे मॉर्निंग वॉक के दौरान 10 सर्कुलर आवास के गेट तक पहुंचे. राबड़ी आवास के बाहर बड़ी तादाद में मीडिया का जमावड़ा है. लिहाजा लालू जब सामने आए तो चुनाव नतीजों को लेकर उनसे सवाल भी हो गया. 


आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जीत का दावा तो नहीं किया. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा है कि तेजस्वी और जगदानंद सिंह जैसे नेताओं को पार्टी ने दोनों सीटों पर भेजा हुआ है. 


आपको बता दें कि बिहार विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आज सामने आ जाएंगे तारापुर और कुशेश्वरस्थान में दोनों विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का काम शुरू हो चुका है. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती हो रही है. तारापुर विधानसभा में 24 राउंड की काउंटिंग होगी जबकि कुशेश्वरस्थान में 22 राउंड में काउंटिंग पूरी होगी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इन दोनों सीटों पर सुबह से ही मतगणना शुरू हो गई है. प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद नजर आ रहा है. काउंटिंग सेंटर के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जा रही.


तारापुर विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार राजीव सिंह और आरजेडी कैंडिडेट अरुण साव के बीच माना जा रहा है. जबकि कुशेश्वरस्थान में आरजेडी के गणेश भारती और जेडीयू उम्मीदवार अमन हजारी के बीच कड़ी टक्कर है. मतगणना के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद दरभंगा में मौजूद हैं जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक के साथ तारापुर में कैंप कर रहे हैं. 


बिहार में विधानसभा की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव की मतगणना से पहले पूरी रात ड्रामा हुआ. देर रात राजद ने चुनाव आयोग से गुहार लगायी. राजद ने चुनाव आयोग को आपात पत्र भेजकर कहा कि सरकार ने पक्षपात के आरोपी SDO को कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र की मतगणना का निर्वाची पदाधिकारी बना दिया है. राजद ने कहा कि ऐसे पदाधिकारी के रहते निष्पक्ष तरीके से मतगणना हो ही नहीं सकती लिहाजा चुनाव आयोग तत्काल हस्तक्षेप करे. उधर तेजस्वी दरभंगा में जमें हैं तो जगदानंद सिंह मुंगेर में. 


राजद के सांसद मनोज झा ने रात के 12 बजकर 37 मिनट पर मुख्य चुनाव आय़ुक्त को पत्र लिखा. मनोज झा ने अपने पत्र में लिखा कि सरकार ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर मतगणना के लिए एसडीओ संजीव कुमार कापर को निर्वाची पदाधिकारी बना दिया है. 


पत्र में कहा गया है कि कापर एक दागी पदाधिकारी हैं और चुनाव के दौरान सत्ताधारी पार्टी के पक्ष में राजद समर्थकों को धमका रहे थे. पीडीएस डीलरों को धमकाते उनका ऑडियो क्लीप भी सामने आ चुका है. राजद ने मुख्य चुनाव आयुक्त से तत्काल हस्तक्षेप करने और संजीव कुमार कापर को निर्वाची पदाधिकारी पद से हटाने का आग्रह किया.