JAMUI: जमुई जिले के लक्ष्मीपुर सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था से हर कोई वाकिफ है। लेकिन ताजा वीडियो देखकर यही प्रतीत होता है कि हॉस्पिटल में किस तरह से भ्रष्टाचार का बोल बाला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें अस्पताल की ANM रंजना कुमारी और आशा कार्यकर्ता रिंकू देवी के बीच में जमकर मारपीट हो रही है। वीडियो में साफ तौर पर यह दिख रहा है कि दोनों के बीच में किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हो रही है।
एएनएम और आशा कार्यकर्ता के बीच तीखी नोकझोंक की वजह क्या थी आईए उसे जानते हैं। दरअसल प्रसव कराने आई महिला के परिजनों से एएनएम 2 हजार रुपये मांगी गई थी। जिसे लेकर आशा कार्यकर्ता ने विरोध जताया। और इसकी शिकायत प्रभारी से कर दी। इसी बात से गुस्साई एएनएम ने आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट की। दोनों के बीच झोटा झोटी होती रही।
किसी तरह वहां मौजूद एक शख्स ने दोनों को शांत कराया। आशा कार्यकर्ता रिंकू देवी का कहना है कि लक्ष्मीपुर के दिघी की रहने वाली वर्षा कुमारी को प्रसव कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही महिला का प्रसव हो गया। उसके बाद जच्चा-बच्चा को जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां एएनएम रंजना कुमारी ने मरीज के परिजनों से नवजात बच्चे के टीकाकरण और रजिस्ट्रेशन के एवज में 2000 रुपये की मांग कर दी। जिसका विरोध आशा कार्यकर्ता रिंकू देवी ने किया। रिंकू ने इस बात की शिकायत प्रभारी को कर दी। आशा कार्यकर्ता ने बताया कि प्रभारी से शिकायत किए जाने की बात से एएनएम रंजना कुमारी गुस्सा हो गई और हमारे साथ मारपीट करने लगी।
वहीं इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बताया है कि आशा कार्यकर्ता ने एएनएम के ऊपर पैसे मांगने का आरोप लगाया है दोनों के बीच मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. दोनों को अपनी बातों को लिखित में देने का आदेश दिया है,उसके बाद जांच कर दोषियों पर कार्यवाई की जाएगी।