बिहार : आधार कार्ड बनबाने जा रहे परिवार को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचला, पत्नी की हुई मौत; पति-बच्चे बुरी तरह घायल

बिहार : आधार कार्ड बनबाने जा रहे परिवार को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचला, पत्नी की हुई मौत; पति-बच्चे बुरी तरह घायल

JAMUI : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य में शायद ही कोई ऐसा दिन जाता हो जिस दिन सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से जुडी खबरें निकल कर सामने न आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला जमुई से निकल कर सामने आ रहा है। जहां आधार कार्ड बनवाने जा रहे एक परिवार को ट्रक ने कुचल दिया है। जिसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि पति और बच्चे की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जमुई में कोहबरबा- झाझा मुख्य सड़क मार्ग पर नवनिर्मित थाना मोहनपुर के पास सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है। यहां तेज रफ्तार ट्रक और टेंपो की टक्कर में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि महिला का पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना की खबर लगते ही आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दे दी। 


बताया जा कि फोकसा निवासी फुलटूस गोस्वामी अपनी पत्नी ओर दो बच्चों के साथ टेंपो पर सवार होकर आधार कार्ड बनवाने काला जा रहा था। इसी समय मोहनपुर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक महिला की पहचान अनिता देवी के रूप में हुई है। 


इधर,इस  घटना को लेकर मृतक परिजनों में काफी आक्रोश है और वो सड़क जाम कर मुआवजो की मांग कर रहे हैं। वहीं घटना में घायल महिला के पति ओर दो बच्चों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। डॉक्टर फिलहाल तीनों का इलाज कर रहे हैं। महिला की मौत से घर में मातम पसर गया है और दो छोटे बच्चों के के सिर से मां की छाया छिन गई है।