बिहार: शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 10 घर जले, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

बिहार: शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में 10 घर जले, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

SUPAUL: खबर सुपौल से आ रही है, जहां भीषण अगलगी में 10 घर जलकर राख हो गए। अगलगी की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। दमकल की दो गाड़ियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 10 स्थित मुस्लिम टोला बभनगामा की है।


बताया जा रहा है कि मंगलवार को बिजली के शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से भीषण आग लग गई। आग सबसे पहले मोहम्मद वजुल के घर में लगी, जिसने देखते ही देखते 10 घरों को अपनी चपेट में ले लिया और सभी घर जलकर खाक हो गए। अगलगी की इस घटना में मो. इसराफिल का भी घर जल गया। इसराफिल की बेटी की शादी अगले महीने दिसम्बर में होने वाली है, घर में रखे शादी के सामान और रुपए जलकर राख हो गए।


अगलगी की इस घटना में 10 घरों के करीब 15 लाख रुपये के सामान जलकर राख हो गए हैं। घटना की सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अगलगी की इस घटना में मो. बदरुद्दीन, मो. इसराफिल, मो.नज़रुल, मो. बदरुल, मो. सदरुल,पीर मोहम्मद, मो. वाजुल, मो. सलाउद्दीन, मो. जलाउद्दीन और मो. इमामुद्दीन के घर जलकर राख हुए हैं।